होमपटनाकाम की बात: घरेलू गैस सिलेंडर आज से हो सकता है महंगा:...

काम की बात: घरेलू गैस सिलेंडर आज से हो सकता है महंगा: जानिए और क्या बदलने वाला है 1 मई से

द भारत:- पटना. 1 मई से आपको महंगाई का झटका लग सकता है. 1 मई को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना होगा.

नए महीने से आपको कुछ नई सुविधाएं मिलेंगी तो वहीं आपकी जेब पर महंगाई की मार भी पड़ सकती है. हम आपको निचे में इन्ही के बारे में बता रहे हैं.

IPO में UPI से भुगतान की लिमिट बढ़ेगी: IPO में निवेश करने वाले रिटेल निवेशक UPI के जरिए 5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकेंगे. अभी IPO में UPI के जरिए 2 लाख रुपए तक लगाए जा सकते हैं, लेकिन 1 मई से इसकी सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया जाएगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर देना होगा टोल टैक्स: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सरकार ने 1 मई से टोल टैक्स वसूलने की इजाजत दे दी है. यानी अब इस एक्सप्रेस-वे पर आपका सफर महंगा होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूली की दर 2.45 रुपए प्रति किलोमीटर हो सकती है.

गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 250 रुपए बढ़ाई गई थी. नेचुरल गैस की बढ़ती कीमतों के चलते इस बार भी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है.

प्रमुख शहरों में LPG सिलेंडर की कीमत रुपए में:

शहर 14.2 किलो वाले 19 किलो वाले
दिल्ली 949.50 2,253
मुंबई 949.50 2,205
कोलकाता 976.00 2,351
चेन्नई 965.50

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News