द भारत:- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली है. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- BPSC हेडमास्टर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
चयन प्रक्रिया: परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. इसमें सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न और B.Ed कोर्स से संबंधित 50 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और हरेक के लिए एक अंक दिये जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा दो घंटे तक चलने वाली है.
पटना के 25 केंद्रों पर आयोजित होनी है परीक्षा: आपको बता दें कि परीक्षा का सेंटर केवल पटना शहर में दिया गया है। पटना के 25 केंद्रों पर 31 मई को परीक्षा होगी. BPSC की ओर से ली जाने वाली इस परीक्षा में 15,049 शिक्षक शामिल होंगे. जबकि रिक्तियों की संख्या 6421 हैं. इसमें अनारक्षित 1668, अनारक्षित महिला 903, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 450, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 731, पिछड़ा वर्ग 513, अनुसूचित जाति 642, अनुसूचित जनजाति 46 और पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी के 192 पद शामिल हैं.