होमपटनाबिहार में जल्द होगी 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति; शिक्षा मंत्री डॉ.चंद्रेशेखर...

बिहार में जल्द होगी 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति; शिक्षा मंत्री डॉ.चंद्रेशेखर ने ट्वीट कर दी जानकारी

द भारत: बिहार में जल्द ही सांतवें चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रकिया शुरू होने वाली है. यह जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि एक माह के अंदर नियोजन से जुड़ी नियमावली आपके बीच आ जाएगी.

जिला प्रशासन के नेतृत्व में होगी बहाली: उन्होंने लिखा है-‘ जल्द ही सातवें चरण की नियुक्ति होने जा रही है. वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है. कोई अभ्यर्थी घबराएं नहीं. महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा. सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी.

किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं: डॉ. चंद्रशेखर ने अन्य ट्वीट में लिखा है- ‘पहले 9 हजार इकाई थी, अब ये 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा. किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.

बता दें कि अब तक होने वाले शिक्षक नियोजन में कई तरह की गड़बड़ियां थी जिसे दूर करने की कोशिश आरजेडी के साथ सरकार बनने के बाद हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी अभ्यर्थियों को घूम-घूम कर आवेदन जमा करने और कहां जाएं नियोजन कराने उसको लेकर थी. अब नई नियमावली के तरह सेन्ट्रलाइज आवेदन लिए जाएंगे.

कुछ दिन पहले भास्कर ने भाकपा माले की मांग भी सामने लाई थी. माले के विधायक संदीप सौरभ ने शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर को लिखित रूप से अपनी मांग रखी थी और नियोजित शिक्षकों को राज्य कैडर का दर्जा देने सहित कई मांगें रखी थीं. बता दें युवाओं ने कई बार सातवें चरण का नियोजन जल्द शुरू करने के लिए कई बार सड़क पर उतरकर आंदोलन कर चुके हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News