द भारत: पुलवामा हमले की आज यानी मंगलवार को चौथी बरसी है.14 फ]रवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवानों की जान गई थी.
पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”पुलवामा में 14 फ]रवरी को अपनी जान गँवाने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि. हम जवानों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उन जवानों का साहस हमें मज़बूत और विकसित भारत बनाने की प्रेरणा देता है.”
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा.”
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पुलवामा हमले वाली जगह पर भी गए थे और श्रद्धांजलि अर्पित की थी. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में उस वक़्त की अपनी तस्वीर भी साझा की है.
पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में स्ट्राइक किया था और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था.