होमपटनाहोली के दिन हादसा: गांव पर गिरा तोप का गोला: 3 की...

होली के दिन हादसा: गांव पर गिरा तोप का गोला: 3 की मौत: गया में मिलिट्री फायरिंग रेंज के पास हादसा

द भारत: बिहार के गया में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया. गूलरवेद गांव में धमाके के साथ तोप का गोला गिरा. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन सदस्य घायल हो गए. इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के समय सभी होली खेल रहे थे. घायलों को मगध मेडिकल भर्ती कराया गया है.

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गूलरवेद गांव के पास मिलिट्री फायरिंग रेंज है. बुधवार की सुबह करीब 8 बजे मिलिट्री के जवान अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान एक तोप का गोला उनके गांव में गिरा. इसकी चपेट में एक ही परिवार के 6 लोग आ गए. तीन के चीथड़े उड़ गए.

घटनास्थल पर ही एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि दो महिला और एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया है.

हादसे में गोला मांझी का दामाद गोविंद मांझी (25) निवासी डोभी, सूरज कुमार (18) एवं कंचन कुमारी (45) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गीता कुमारी (11), राशो देवी (30) और पिंटू मांझी(25) घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि बाराचट्टी के बूमर पंचायत के गूलरवेद गांव में तोप के गोला से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है. दो से तीन लोग घायल हैं. सभी को मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News