होमपटनाBihar: RJD नेता सुनील राय सकुशल बरामद, जमीन माफिया ने किया था...

Bihar: RJD नेता सुनील राय सकुशल बरामद, जमीन माफिया ने किया था अगवा; 2 आरोपी गिरफ्तार

Bihar: राजद नेता सुनील राय को सारण पुलिस ने डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि जमीन विवाद में उनका अपहरण किया गया है.

द भारत: राजद नेता सुनील राय को सारण पुलिस ने डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि सुनील राय के अपहरण के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया था. एसआईटी की टीम ने सुनील राय की बरामदगी के लिए छपरा सिवान गोपालगंज और अन्य जगहों पर भी छापेमारी शुरू कर दी. सुनील राय को डोरीगंज थाना से सकुशल बरामद कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो जमीन माफियाओं द्वारा उनका अपहरण किया गया था.

कार्यालय के पास से अपराधियों ने किया अगवा: पुलिस ने अपहरण में शामिल दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उक्त स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है, जिसमें सुनील राय को बैठाया गया था. बता दें कि मंगलवार को राजद नेता सुनील राय को उनके आवास से 700 मीटर दूर कार्यालय के पास से अगवा कर लिया गया था. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी. इसके बाद यह मामला गरमा गया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और 24 घंटे के अंदर राजद नेता को सकुशल बरामद कर लिया.

आपसी विवाद में हुआ था राजद नेता का अपहरण: सुनील राय राजद के नेता हैं और इस बार हुए विधानसभा चुनाव में राजद द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के कारण उन्होंने राजद से विद्रोह करके निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे थे. वह एयरफोर्स से सेवानिवृत हो चुके हैं. और जमीन व्यवसाय से जुड़े हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन माफियाओं द्वारा ही आपसी विवाद में उनका अपहरण किया गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News