होमपटनापटना में शिक्षक अभ्यर्थी कल करेंगे आन्दोलन: शिक्षा मंत्री ने कहा आंदोलन...

पटना में शिक्षक अभ्यर्थी कल करेंगे आन्दोलन: शिक्षा मंत्री ने कहा आंदोलन व्यर्थ

द भारत: शिक्षक अभ्यर्थियों का शुक्रवार को आंदोलन होने वाला है. ये अभ्यर्थी सातवें चरण का शिक्षक नियोजन जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पहले भी आंदोलन हो चुका है और अभ्यर्थी सड़क पर लाठी भी खा चुके हैं.

दूसरी तरफ गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने कहा है कि वे व्यर्थ में आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार नई शिक्षक नियमावली जल्द सामने लाने जा रही है. ये बनकर तैयार है.

कई बार ट्वीट करके जानकारी दे चुके हैं: बता दें कि शिक्षा मंत्री कई बार ट्वीट करके कह चुके हैं कि सातवें चरण का शिक्षक नियोजन नई नियमावली के तहत होना है. इसको लेकर नई शिक्षक नियमावली बनकर तैयार है और उन्होंने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिया है. शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद नई शिक्षक नियमावली बिहार कैबिनेट की बैठक में नहीं लाने की वजह से अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थी अब और इंतजार करने के मूड में नहीं है. अभ्यर्थी एक बार फिर से सड़क पर उतर कर आंदोलन करना चाहते हैं. इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है. शुक्रवार को इनका आंदोलन फिर से दिखेगा.

चार दिनों से शिक्षक कर रहे मांग: बता दें पिछले चार दिनों से नियोजित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन समान कार्य के बदले समान वेतन देने की मांग कर रहे हैं. शिक्षक की मांग यह भी है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए, बीएड योग्यताधारी शिक्षकों का संवर्द्धन किया जाए, सभी शिक्षकों का स्थानांतरण हो, स्नातक ग्रेड शिक्षकों का प्रमोशन हो आदि.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News