होमपटनाबहाली की मांग को लेकर CTET-BTET अभ्यर्थी का विधानसभा मार्च: पुलिस ने...

बहाली की मांग को लेकर CTET-BTET अभ्यर्थी का विधानसभा मार्च: पुलिस ने खदेड़कर भगाया

द भारत: पटना में सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर हैं. आज प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थी बड़ी संख्या में विधानसभा तक मार्च करेंगे. शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा होते हुए विधानसभा तक जाएंगे. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए डाकबंगला चौराहा पर जुट गए हैं.

पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया है. उन्हें यहां से आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा रोड पर ही बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.

डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा है. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नारेबाजी की जा रही है. दरअसल, प्रदर्शन के कारण बहुत देर से डाकबंगला चौराहे पर ट्रैफिक जाम था. लगातार पुलिस अभ्यर्थियों को समझा रहे थे लेकिन जब वो नहीं माने तो, पुलिस ने उन्हें खदेड़ा. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी वापस लौट गए.

बता दें कि सरकारी स्कूल में सातवें चरण के प्राथमिक शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर लगातार अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं. आज बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षा संघ के आह्वान पर बिहार के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News