द भारत: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से महज चंद कदम की दूरी पर भीषण आग लग गई. अगलगी की इस घटना में दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई है. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में कई थानों की पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक एसपी और फायर डिपार्टमेंट की डीजी शोभा अहोतकर के साथ-साथ दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंत्री तेज प्रताप यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की.
खाना बनाने के दौरान हुआ सिलेंडर ब्लास्ट: स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद पीएचईडी कैंपस में मौजूद दर्जनों झोपड़ियां आग की जद में आ गई और देखते ही देखते इन झोपड़ियों में रखे सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट करने लगे. वहीं मामले की जानकारी मिलते हैं शास्त्री नगर थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह और अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए हैं.
वहीं इस घटना में कई लोगों के आग से झुलसने के साथ-साथ कई बकरियों और गायों को भी इस आग ने अपनी जद में ले लिया है. इस घटना के बाद पीएचईडी कैंपस में मौजूद पालतू मवेशियों को लोगों ने अलग-अलग जगहों पर बांध दिया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस अगलगी की घटना के बाद एक-एक कर कैंपस में कुल 27 सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है. फिलहाल पीएचडी कैंपस में लगे आग को बुझाने की कार्रवाई जारी है.