रिपोर्ट:बीबीसी
द भारत: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में बीते गुरुवार चरमपंथियों के हैंड ग्रेनेड हमले में मारे गए पांच जवानों के नाम जारी किए हैं.
इनके नाम हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने इन सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भारतीय सेना इन पांचों सैनिकों के अप्रतिम बलिदान को सलाम करती है.
उन्होंने कहा कि इन पांचों सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान किया है. गुरुवार को पुंछ ज़िले में सेना के एक वाहन में आग लगने से पांच सैनिकों की मौत हो गयी थी. इसके बाद सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे के पीछे चरमपंथियों का हाथ है.
इस हादसे में राष्ट्रीय राइफ़ल्स के पाँच जवानों की मौत हुई है. ये जवान इस इलाके में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत तैनात किए गए थे.
सेना के मुताबिक़, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक का राजौरी के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल हमला करने वालों की तलाश जारी है. इस मामले में अभी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं.