होमपटनाजम्मू-कश्मीर के पुंछ में चरमपंथी हमले में मारे गए सैनिकों के नाम...

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चरमपंथी हमले में मारे गए सैनिकों के नाम जारी: गुरुवार को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे

रिपोर्ट:बीबीसी
द भारत:
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में बीते गुरुवार चरमपंथियों के हैंड ग्रेनेड हमले में मारे गए पांच जवानों के नाम जारी किए हैं.

इनके नाम हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने इन सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भारतीय सेना इन पांचों सैनिकों के अप्रतिम बलिदान को सलाम करती है.

उन्होंने कहा कि इन पांचों सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान किया है. गुरुवार को पुंछ ज़िले में सेना के एक वाहन में आग लगने से पांच सैनिकों की मौत हो गयी थी. इसके बाद सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे के पीछे चरमपंथियों का हाथ है.

इस हादसे में राष्ट्रीय राइफ़ल्स के पाँच जवानों की मौत हुई है. ये जवान इस इलाके में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत तैनात किए गए थे.

सेना के मुताबिक़, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक का राजौरी के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल हमला करने वालों की तलाश जारी है. इस मामले में अभी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News