द भारत: बिहार में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एक अधिकारी ड्रामा करने लगा. निगरानी की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. घूसखोर अधिकारी ने बड़े मजे से घूस लिया. फिर जैसे ही निगरानी की टीम उसके सामने पहुंची उसने ड्रामा शुरू कर दिया. वह रोने, चीखने-चिल्लाने के साथ साथ बेहोश होने का नाटक करने लगा. लेकिन ड्रामा काम नहीं आया. निगरानी विभाग की टीम उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी के पास ले गयी.
मामला बिहार के सहरसा का हैं. निगरानी विभाग की टीम ने आज पीएचईडी कार्यालय में धावा बोला औऱ विभाग के लेखा पदाधिकारी करूणानिधि सौरभ को 56 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लेखा पदाधिकारी करूणानिधि सौरभ मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक ठेकेदार से घूस ले रहा था. ठेकेदार ने पीएचईडी का काम किया था, बिल भुगतान के एवज में उससे घूस मांगी गयी थी.
मुजफ्फरपुर के ठेकेदार मणिभूषण ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी कि पीएचईडी का लेखा पदाधिकारी घूस मांग रहा है. इसके बाद निगरानी विभाग ने इसका सत्यापन कराया था. मामला सही पाये जाने के बाद बुधवार की सुबह लेखा पदाधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. निगरानी टीम ने ठेकेदार को पैसे लेकर करूणानिधि सौरभ के पास भेजा. जैसे ही उसने पैसे लिए वैसे ही निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया.