द भारत: बिहार के गया में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया. गूलरवेद गांव में धमाके के साथ तोप का गोला गिरा. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन सदस्य घायल हो गए. इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के समय सभी होली खेल रहे थे. घायलों को मगध मेडिकल भर्ती कराया गया है.
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गूलरवेद गांव के पास मिलिट्री फायरिंग रेंज है. बुधवार की सुबह करीब 8 बजे मिलिट्री के जवान अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान एक तोप का गोला उनके गांव में गिरा. इसकी चपेट में एक ही परिवार के 6 लोग आ गए. तीन के चीथड़े उड़ गए.
घटनास्थल पर ही एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि दो महिला और एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया है.
हादसे में गोला मांझी का दामाद गोविंद मांझी (25) निवासी डोभी, सूरज कुमार (18) एवं कंचन कुमारी (45) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गीता कुमारी (11), राशो देवी (30) और पिंटू मांझी(25) घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि बाराचट्टी के बूमर पंचायत के गूलरवेद गांव में तोप के गोला से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है. दो से तीन लोग घायल हैं. सभी को मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है.