होमपटनाबिहार: बालू माफिया ने महिला अधिकारी पर किया हमला: घसीटे जाने का...

बिहार: बालू माफिया ने महिला अधिकारी पर किया हमला: घसीटे जाने का वीडियो वायरल

द भारत: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा इलाक़े में बालू से लदे ओवर लोडेड ट्रक की जांच के दौरान एक महिला अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महिला अधिकारी खनन विभाग से जुड़ी हुई हैं.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग महिला अधिकारी पर हमला करते और उन्हें घसीटते दिखे हैं.

कथित तौर पर अवैध खनन में जुटे बालू माफिया पहले भी अधिकारियों का निशाना बनाते रहे हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी लगते रहे हैं.

बिहार पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इस मामले में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. ये घटना उस समय हुई जब बिहटा थाना क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक की जांच की जा रही थी.

पुलिस ने बताया है कि इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है. बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस वालों पर असमाजिक तत्वों के हमले का यह पहला मामला नहीं है.

बिहार में पहले भी अवैध खनन को लेकर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों पर ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News