प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात (PM Modi in Gujarat) दौरे का आज दूसरा दिन है. सरदार पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार सुबह ही वे केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. यहां उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी इस दौरान रैंप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर गए और वहां से सरदार पटेल को फूल चढ़ाए.
पीएम ने इसके बाद गुजरात (PM Modi in Gujarat) के एकता नगर पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर वहां मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई. इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर परेड का भी आयोजन किया गया. इसमें सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स ने अद्भुत प्रदर्शन किया.
इससे पहले पीएम मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर एक्स पर एक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘‘सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया. राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है. हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे.’’
पटेल जयंती पर युवा भारत संगठन लॉन्च करेंगे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत को लॉन्च करेंगे. रविवार को मन की बात में उन्होंने इसकी घोषणा की.