Fake ISRO Scientist Arrested: गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने ख़ुद को इसरो वैज्ञानिक बताने वाले एक शख़्स को मंगलवार को गिरफ़्तार किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मितुल त्रिवेदी नाम का ये शख़्स ख़ुद को इसरो वैज्ञानिक बताते हुए मीडिया को इंटरव्यू दे रहा था.
मितुल मीडिया को दिए इंटरव्यू में ये दावा कर रहे थे कि चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल उन्होंने डिजाइन किया है.
#WATCH | Gujarat | On 29th August, the Surat Crime Branch of Police nabbed a man, identified as Mitul Trivedi, who made false claims of being a scientist at the ISRO and also made forged documents for the same. Police say that he has confessed to the crime. pic.twitter.com/zf5IkvVej8
— ANI (@ANI) August 30, 2023
Fake ISRO Scientist Arrested: पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त को जब चंद्रयान-3 ने चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की तो मितुल मीडिया को इंटरव्यू देने लगे.
इन इंटरव्यू के बाद उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई. मितुल ख़ुद को इसरो का असिस्टेंट चेयरमैन बता रहे थे. इससे संबंधित एक फ़र्ज़ी अपॉइंटमेंट लेटर भी मितुल ने लोगों को दिखाया.
ये भी पढ़ें: ISRO: सूरज के पास जाने से ठीक पहले कैसी है तैयारी, इसरो ने साझा की ये तस्वीरें!
पुलिस ने अपने बयान में बताया- जांच से पता चला है कि इस आदमी का चंद्रयान-3 या इसरो से कोई कनेक्शन नहीं है और जो दावे किए गए हैं, वो फ़र्ज़ी हैं. पुलिस के मुताबिक़, मितुल इसरो से जुड़े फ़र्ज़ी मैसेज लोगों को भेजते.
ये भी पढ़ें :
-
Jawan: फ़िल्म जवान की रिलीज़ से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख़ ख़ान!
-
Bike Safety Tips: बाइक चोरी होने के डर ने उडा दी है नींद तो इन तरीकों को अपनाएं और बेफिक्र हो जाए!
-
बाबर ने एक मैच में 7 रिकॉर्ड तोड़े: सबसे तेज 19 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने, यह रिकॉर्ड 102 पारी में बनाया