होमबाजार/भावGold Rate Today: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुई...

Gold Rate Today: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट जानिए क्या चल रहे हैं रेट

Gold Rate Today: नई दिल्लीः वायदा बाजार में सोमवार को सोने एवं चांदी के दाम (Gold and Silver Price) में कमजोरी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले सोने में आज 29 रुपये यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58,917 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 58,946 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहा था.

ये भी पढ़े: जाने जान से लेकर द ग्रेट इंडियन फैमिली तक, इस हफ्ते ये फिल्में करेंगी आपका जमकर मनोरंजन!

इसी तरह दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 34 रुपये यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,361 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

फ्यूचर्स मार्केट में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

MCX पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 97 रुपये यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 73,240 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,337 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर रही थी. वायदा बाजार में मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 97 रुपये यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 74,649 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 74,728 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रहा थी.

ग्लोबल मार्केट में सोने का रेट (Gold Price in Global Market)

Gold Rate Today: कॉमेक्स पर दिसंबर, 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,942.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी प्रकार स्पॉट मार्केट में सोने में 0.09 फीसदी की टूट के साथ 1,923.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

The Bharat
The Bharathttp://www.thebharatnews.net/
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News