होमराजनीतिLoksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची,...

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची, जानिए बिहार के कुल मतदाताओं को संख्या

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में बिहार के 7 करोड़ 64 लाख वोटर मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग का वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन रिपोर्ट कुछ यहीं कह रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर बिहार निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी 2024 को बिहार राज्य की वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन किया है.

सूबे के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 7,64,33,329 है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 4 करोड़ 29 हजार 136 जबकि महिला वोटर की संख्या 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 903 है. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 2 हजार 290 है. महिला पुरुष का औसत अनुपात में इजाफा देखने को मिला है. यह 907 था जो बढ़कर 909 हो गया है. बिहार यह वृद्धि देखी गई है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे, राजभवन में 50 मिनट चली मुलाकात, राजद ने कहा

निर्वाचन आयोग ने बताया है

निर्वाचन आयोग (Loksabha Election) ने 27 अक्तूबर 2023 के बाद कुल 28, लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा है. इस दौरान कुल 16 लाख 85 हजार 844 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. इस तरह से वोटर लिस्ट में इस दौरान कुल मतदाताओं में कुल 12 लाख 9 हजार 347 मतदाता की संख्या बढ़ी है.

जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी 5 लाख 78 हजार 766 और महिला वोटर की संख्या में 6 लाख 30 हजार 597 की वृद्धि हुई है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 में के तहत 28 से 29 अक्टूबर 2023 तक नाम जोड़ा और घटाया गया. इसके बाद 25 से 26 नवंबर 2023 को विशेष अभियान चला. 2 से 3 दिसंबर 2023 को विशेष अभियान दिवस चलाया गया

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विकल्प दोनों उपलब्ध कराया गया है. ऑनलाइन के लिए वोटर हेल्पलाइन एप अथवा voters.eci.gov.in की मदद ली जा सकती है. ऑफलाइन में आवेदन करने के लिए अपने प्रखंड, अनुमंडल अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में जाए। मतदाता हेल्पलाईन 1950 का प्रयोग भी किया जा सकता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News