Friday, May 3, 2024
होमबाजार/भावNew Bikes Launched: नए साल के पहले महीने मे लॉन्च हुए कई...

New Bikes Launched: नए साल के पहले महीने मे लॉन्च हुए कई बेहतरीन बाइक, लिस्ट में Royal Enfield Shotgun 650 भी है शामिल

अगर पिछले साल देखा जाए तो देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए साल 2023 काफी अहम रहा है. पिछले साल इंडस्ट्री के सभी सेगमेंट में काफी ग्रोथ देखी गई थी. हालांकि इस साल भी कई नई दमदार गाड़ियां लॉन्च (New bikes launched) हुई, जिसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था. इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (royal enfield shotgun 650), जावा 350 (jawa 350), हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 250 (Husqvarna Svartpilen 401 and Vitpilen 250), होंडा NX500 (Honda NX500) भी शामिल हैं. आइये जानते हैं, क्या-क्या खूबिया है इन नई नवेली बाइको का

1 .  रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (royal enfield shotgun 650)

न्यू बाइकस लॉन्च (New Bikes Launched) मे पहले अंक पर है. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की प्रभावशाली कीमत पर लॉन्च किया गया है. शॉटगन 650 बाइक मॉडल को ताकत देने के लिए कंपनी की तरफ से इसमें 648 सीसी का पैरेलल टविन इंजन दिया गया है. आपको बता दे कि यह इंजन एयर ऑयल कूल्ड SOHC पर आधारित है. इंजन को चालू करने पर आपको मैक्सिमम पावर करीब 47 पीएस की मिलती है. वही मैक्सिमम टॉर्क 52.3 एनएम का मिलता है.

2. जावा 350 लॉन्च (jawa 350)

जावा मोटरसाइकिल्स ने बिल्कुल नई जावा 350 को 2.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में पेश किया है. अपडेटेड मॉडल में एक बड़ा इंजन है और यह निर्माता के लाइनअप में मौजूदा जावा क्लासिक की जगह लेता है.

3.  हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 250 लॉन्च (Husqvarna Svartpilen 401 and Vitpilen 250)

हस्कवर्ना दो रोमांचक लॉन्च के साथ आया, जिसमें 2024 स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 250 शामिल हैं. कीमतें क्रमशः 2.92 लाख रुपये और 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) हैं. दोनों बाइक को पूरी तरह से अपडेट किया गया है और वे अपने केटीएम समकक्षों से 20,000 रुपये कम हैं.

4. होंडा NX500 लॉन्च (Honda NX500)

होंडा NX500 को 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह एडवेंचर बाइक मौजूदा CB500X की जगह लेती है, इसका मुकाबला बेनेली TRK502 से है और यह भारत में दूसरी सबसे किफायती ट्विन-सिलेंडर एडवेंचर बाइक है.

5. बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar)

बजाज पल्सर N150 को पिछले हफ्ते टीज़ किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलने की संभावना है. बजाज पल्सर NS160 को भी नई सुविधाओं का खुलासा करते हुए देखा गया था.

The Bharat
The Bharathttp://www.thebharatnews.net/
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular