Friday, May 3, 2024
होमबाजार/भावMG Hector Blackstorm Edition किलर लुक और खूबियों से भरी हुआ लांच,...

MG Hector Blackstorm Edition किलर लुक और खूबियों से भरी हुआ लांच, जाने इसकी खास बातें

एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन (MG Hector Blackstorm Edition) रेंज लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत पेट्रोल-सीवीटी वेरिएंट के लिए 21.25 लाख रुपये से शुरू होकर डीजल-एमटी 6-सीटर वेरिएंट के लिए 22.76 लाख रुपये तक है. इच्छुक ग्राहक एसयूवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

ग्लोस्टर और एस्टर के बाद हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म ब्रांड का तीसरा ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन है. एसयूवी 5, 6 और 7-सीट कॉन्फ़ि गरेशन में उपलब्ध होगी. यह दूसरे-से-टॉप शार्प प्रो ट्रिम पर आधारित है. वेरिएंट के आधार पर, हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म की कीमत 25,000 रुपये अधिक है. डिजाइन के मामले में, हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में स्टाररी -ब्लैक एक्स टीरियर पेंट जॉब है, जिसमें गन-मेटल फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल मिलता है.


ये भी पढ़े: सरकार करेगी आपकी खेती करने में मदद दे रही 1 लाख रुपये, जाने कैसे उठा सकते है इसका लाभ!


MG Hector Blackstorm Edition: Look 

इसमें ब्लैक हेडलैंप बेजल्स, स्मोक्ड टेललाइट्स, ब्लैक-आउट 18-इंच एलॉय व्हील्स के साथ रेड ब्रेक कैलि पर्स और रेड हाइ लाइट्स के साथ ब्लैक ORVMs के साथ डार्क क्रोम ग्रिल भी है. अंदर की ओर देखें तो हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म में वही डैशबोर्ड लेआउट है, लेकिन यहां सेंटर कंसोल, एसी वेंट, डोर ट्रिम्स और स्टीयरिंग व्हील पर गनमेटल एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक लेआउट है.

MG Hector Blackstorm Edition: Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें 14.0 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा आदि मिलता है. राइडर्स के सहूलियत के लिए इसमें वेंटिलेटेड सीटें भी मिलती हैं. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का एक सेट भी मिलेगा.

MG Hector Blackstorm Edition: Power 

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें 143hp, 250Nm 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 170hp, 350Nm फिएट सोर्स्ड 2.0-लीटर मल्टी-जेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन केवल CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और डीजल में भी केवल 6-स्पीड मैनुअल मिलता है.

The Bharat
The Bharathttp://www.thebharatnews.net/
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular